‘अजहर’ से संगीता को नहीं हैं कोई परेशानी: इमरान हाशमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि अभिनेत्री संगीता बिजलानी उनकी फिल्म ‘अजहर’ में उनके चरित्र चित्रण से खुश नहीं है। निर्देशक टोनी डिसूजा की यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरद्दीन की बायोपिक है। ऐसी खबरें आ रही थी कि जिस तरीके से फिल्म बनाई गई है उससे संगीता खुश नहीं हैं– क्योंकि यह फिल्म उन्हें उस समय की याद दिलाती है जब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर से शादी की थी।

 

इमरान ने कहा, ''यह पूरी तरह गलत खबर है। बल्कि अजहर भाई इस बात को लेकर चिंतित थे। संगीता ने इसको लेकर मीडिया में कोई भी बयान नहीं दिया है लेकिन फिर भी कई समाचारपत्रों में इस तरह की खबरें छप रही हैं।’’ फिल्म में संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी निभा रही हैं। संगीता और अजहर 2010 में अलग हो गए थे। ‘अजहर’ में अभिनेत्री प्राची देसाई और लारा दत्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। फिल्म 13 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची