Sakshi Madholkar की ड्रीम डेब्यू को मिला Ram Charan का आशीर्वाद

By न्यूज हेल्पलाइन | Sep 02, 2025

तेलुगु सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत कर रहीं डेब्यू एक्ट्रेस साक्षी मढोलकर इस पल को लेकर बेहद भावुक और आभारी हैं। उन्होंने कहा, “राम चरण सर को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे डेब्यू को सपोर्ट किया और इस पल को मेरे लिए यादगार बना दिया। मैं दिल से उम्मीद करती हूं कि एक दिन मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सौभाग्य मिलेगा।'


यह पल और भी खास बन गया जब ग्लोबल स्टार राम चरण ने उनकी पहली फिल्म 'मोगली 2025' की पहली झलक रिलीज़ की। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संदीप राज द्वारा निर्देशित की गई है और टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। फिल्म का टीज़र अपनी इंटेंस और विज़ुअली शानदार झलकियों के चलते पहले ही जबरदस्त चर्चा में है।


अपनी खुशी जाहिर करते हुए साक्षी ने कहा, “राम चरण सर से मिलना किसी सपने से कम नहीं था। मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं — उनकी फिल्में जैसे 'मगधीरा' और 'आरआरआर' ने मुझे गहराई से प्रेरित किया और मुझे तेलुगु सिनेमा से जोड़ दिया। यह बेहद अविश्वसनीय है कि उन्होंने मेरा काम देखा और मेरे डेब्यू के लिए मुझे सराहा।'


उनके लिए सबसे बड़ी बात राम चरण की सादगी थी। 'एक ग्लोबल स्टार होने के बावजूद उनका विनम्र और ज़मीन से जुड़ा स्वभाव मुझे बेहद प्रेरणादायक लगा,' साक्षी ने कहा।


'मोगली 2025' में रोशन कनकाला एक आधुनिक और जंगली अंदाज़ के मोगली के किरदार में नजर आएंगे, वहीं साक्षी उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। दोनों की कैमिस्ट्री फिल्म का अहम हिस्सा होगी। फिल्म में बंडी सरोज कुमार खतरनाक विलेन की भूमिका में हैं और हर्षा चेमुडु एक महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे।


इसके अलावा, नेचुरल स्टार नानी की वॉइसओवर फिल्म को खास बनाती है। राम मारुति एम की दमदार सिनेमैटोग्राफी, काला भैरव का प्रभावशाली संगीत और नटराज मडिगोंडा की एक्शन कोरियोग्राफी इस फिल्म को एक अनोखी जंगल लव स्टोरी बनाते हैं, जो इमोशन और इंटेंसिटी से भरपूर होगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची