अजितेश और साक्षी की शादी को हाईकोर्ट ने बताया वैध

By अनुराग गुप्ता | Jul 15, 2019

इलाहाबाद। बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए। बताया जा रहा है कि इससे पहले अज्ञात लोगों ने अजितेश के साथ कोर्ट रूम के बाहर मारपीट की। जबकि पुलिस इन दावों को सिरे से नकार रही है। आपको जानकारी दे दें कि सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को वैध करार देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया कि दोनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। 

साक्षी ने बताया था पिता से है जान का खतरा

अजितेश के वकील द्वारा दावा किया गया कि कोर्ट रूम के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की। जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संज्ञान भी लिया। गौरतलब है कि बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल और उनके कुछ साथियों से जान का खतरा बताया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। 

प्रमुख खबरें

केंद्र सरकार सरकार की यह है 10 योजनाएं, जिसने बदली देश की तस्वीर, शहर से लेकर गांव तक बही विकास की बयार

कैंसर से इलाज के बाद किंग चार्ल्स-III सार्वजनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार, बकिंघम पैलेस से आया बड़ा अपडेट

Punjab की जीत पर बोले Shashank - मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था

तीरंदाजी कप : ज्योति ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, भारत ने कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में स्वीप किया