लिवरपूल चैंपियंस लीग के अंतिम 16 में, इंटर मिलान बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2018

पेरिस। मोहम्मद सालेह के गोल और गोलकीपर एलिसन बेकर के शानदार प्रदर्शन से लिवरपूल ने मंगलवार को नैपोली को 1-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया लेकिन इंटर मिलान की टीम पीएसवी इंडोवेन से 1-1 से ड्रा खेलकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी। लिवरपूल में खेले गये मैच में सालेह ने मध्यांतर से 11 मिनट पहले अपने एकल प्रयास से गोल दागा लेकिन इसके बाद नैपोली ने शानदार खेल दिखाया। एलिसन ने कई अच्छे बचाव किये जिससे लिवरपूल आगे बढ़ने में सफल रहा।

इसे भी पढ़ें: लिवरपूल ने बर्नले को हराया, आर्सनल को मैनचेस्टर युनाइटेड ने ड्रा पर रोका

उधर सैन सिरो में इंटर मिलान को नाकआउट में पहुंचने के लिये जीत या फिर ग्रुप बी के अन्य मैच में अनुकूल परिणाम की दरकार थी। ग्रुप बी में टोटेनहैम हॉट्सपुर ने बार्सिलोना को 1-1 से बराबरी पर रोककर एक महत्वपूर्ण अंक हासिल करके हालांकि मिलान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंटर मिलान की तरफ से कप्तान माउरो इकार्डी ने 73वें मिनट में क्लब की तरफ से 200वां गोल किया। पीएसवी इंडोवेन की तरफ से हर्विंग लोजानो ने 13वें मिनट में गोल दागा था।

मिलान मैच बराबर रहने पर भी अंतिम-16 में पहुंच जाता लेकिन उधर बार्सिलोना में लुकास माउरा ने 85वें बराबरी का गोल कर दिया जिससे उनकी टीम टोटेनहैम नाकआउट में पहुंच गयी और मिलान बाहर हो गया। बार्सिलोना के लिये ओसमाने डेम्बेले ने सातवें मिनट में गोल करके मिलान की भी उम्मीदें जगा दी थी। बेलग्रेड में पेरिस सेंट जर्मेन ने रेड स्टार बेलग्रेड को 4-1 से हराकर अंतिम-16 में अपनी जगह सुरक्षित की। वह ग्रुप सी में लिवरपूल और नैपोली से ऊपर शीर्ष पर रहा।

इसे भी पढ़ें: स्वांसी ने आर्सेनल को हराया, लिवरपूल जीता

मोनाको में बोरुसिया डोर्टमंड ने मोनको को 2-0 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहकर नाकआउट में प्रवेश किया। पुर्तगाल के राफेल गुएरेरो ने दोनों गोल करके डोर्टमंड को तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाये। इसी ग्रुप में एटलेटिको मैड्रिड और क्लब ब्रूग का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को कश्मीर पहुंचने की संभावना

Jindal Steel का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटा

Southwest Monsoon के 31 मई तक केरल पहुंचने का अनुमान

Tamil Nadu: मदुरन्थकम में तीन वाहन आपस में टकराए, चार लोगों की मौत और 20 घायल