By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017
भारत में सभी तरह की नौकरियों के कर्मचारी 2017 में 10.3 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं जो पिछले साल से मामूली तौर पर अधिक है। यह अनुमान हेय समूह के कॉर्न फेरी विभाग के एक नए शोध में जताया गया है।
हे समूह के उत्पादित सेवा विभाग के कंट्री मैनेजर आमेर हलीम ने कहा कि इस साल के अध्ययन अनुसार वेतन में वृद्धि लगभग पिछले साल के बराबर ही रहेगी। वेतन मे यह वृद्धि 10 से 11 प्रतिशत के बीच रह सकती है।