सलमान और संजय लीला भंसाली की ‘इंशा अल्लाह’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को घोषणा की कि संजय लीला भंसाली के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ गयी है और अब यह 2020 की ईद पर रिलीज नहीं होगी। ‘इंशा अल्लाह’ में आलिया भट्ट मुख्य अभिनेत्री हैं। सलमान (53) ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ गयी है लेकिन मैं आप सभी से 2020 की ईद में जरूर मिलूंगा।’’

 

भंसाली प्रोडक्शंस ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने आधिकारिक पेज पर इस खबर को साझा किया और कहा कि बैनर ने फिल्म पर फिलहाल आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। ट्वीट के अनुसार, ‘‘भंसाली प्रोडक्शंस ने यह फैसला किया है कि ‘इंशा अल्लाह’ पर फिलहाल आगे नहीं बढ़ेंगे... इस बारे में जल्द घोषणा की जायेगी।’’ सलमान और भंसाली के बैनर इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं, जो दो दशक में निर्देशक-अभिनेता की पहली पहली फिल्म होगी। फिल्म में सलमान मुख्य भूमिका में है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील