जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 27, 2025

बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में स्टार अगर चमक जाए और एक्टर अपने करियर के पीक लेवल पर हो, तो ऐसे में एक्टर सिनेमा जगत में फूंक-फूंककर ही कदम रखता है। किस तरह की फिल्में करनी है और कौन-सी फिल्म करना सही होगा। फिल्मों का चयन सोच-समझकर करना काफी जरुरी माना जाता है, ताकि कोई भी किरदार करने से एक्टर की लाइमलाइट पर असर न पड़े, कहीं फिल्म पर्दे पर पिट न जाए, यह तमाम बातें ज्यादातर स्टार्स सोच-समझकर चलते हैं। ऐसे में कुछ एक्टर्स है जो रिस्क लेने से नहीं डरते हैं। सलमान खान इन्हीं एक्टर्स में शु्मार है। दबंग एक्टर आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। सलमान ने पर्दे पर रोमांस किया और एक्शन भी किया है। आज सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। इसमें कोई दोहराएं नहीं सलमान खान ने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें करने से पहले कुछ सितारे 10 बार सोचते हैं। क्या आप जानते हैं कि अभिनेता की एक फिल्म थी जिसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दी थी

सलमान खान का चैलेंजिंग रोल

सलमान की एक फिल्म थी फिर मिलेंगे ( Phir Milenge)। इसका निर्देशन रेवती ने किया है, सलमान के साथ शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म की कहानी इस प्रकार से हैं- तमन्ना (शिल्पा) होती है जो रोहित (सलमान) के साथ वन नाइट स्टैंड के बाद HIV पॉजिटिव हो जाती है। जब यह बात उसकी कंपनी को पता चलता है तो उसे टर्मिनेट कर दिया जाता है। फिर वह कोर्ट में अपने पूर्व साथियों के खिलाफ केस करती है।

कई एक्टर्स ने रिजेक्ट की थी फिल्म

फिर मिलेंगे को बॉक्स ऑफिस पर प्यार खास नहीं मिला, लेकिन इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। फिल्म में सलमान की भी काफी तारीफ की गई थी। दरअसल, इस फिल्म के रोल के लिए एक्टर कभी भी पहली च्वॉइस नहीं थे। एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने बताया था कि उन्होंने कई अभिनेताओं को इस रोल के लिए चुना था लेकिन सभी ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

सलमान ने ली थी इतनी फीस

गौरतलब है कि इस तरह की फिल्में कोई भी ऐसे सब्जेक्ट को टच नहीं करना चाहता था। उस दौरान सलमान ने फिल्म करने के लिए हामी भरी थी। उन्होंने HIV से जुड़ी जागरुकता फैलान के लिए यह रोल किया। इस फिल्म को दर्शकों को ज्याद प्यार नहीं मिला। दिलचस्प बात तो यह है कि अभिनेता ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी। 

प्रमुख खबरें

BJP को 20 जनवरी तक मिलेंगे नए अध्यक्ष: Nitin Nabin पर सर्वसम्मति, मिशन 2029 की बड़ी जिम्मेदारी

MGNREGA को लेकर Congress करेगी देशव्यापी आंदोलन, CWC की बैठक में फैसला, Rahul Gandhi का PM Modi पर बड़ा आरोप

Drishyam 3 से अक्षय खन्ना आउट; जयदीप अहलावत की एंट्री पर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान, बेहतर एक्टर और इंसान मिला

Karnataka में CM पद पर खींचतान! सिद्धारमैया, डीके के बाद परमेश्वर ने भी ठोका दावा, समर्थकों ने भी भरी हुंकार