Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान जले पटाखे, Salman Khan ने प्रशंसकों से की खतरे से दूर रहने की अपील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2023

मुंबई। दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान एक थिएटर में पटाखे चलाने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को प्रशंसकों से बिना दूसरों को खतरे में डाले फिल्म का आनंद लेने का आग्रह किया है। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव छावनी इलाके में स्थित मोहन सिनेमामें रविवार रात को फिल्म के एक शो के दौरान प्रशंसकों ने पटाखे चलाए, जिससे फिल्म देख रहे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया।

 

इसे भी पढ़ें: Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान मालेगांव के थिएटर में प्रशंसकों ने चलाए पटाखे, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


सलमान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर घटना की आलोचना की। सलमान ने लिखा, मैंने टाइगर 3 के दौरान थिएटर में पटाखे चलाने के बारे में सुना। यह बहुत ही खतरनाक है। खुद को और दूसरों को खतरे में डाले बिना फिल्म का आनंद लें। सुरक्षित रहें।


 

इसे भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection । सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन किया 44.50 करोड़ का बिजनेस


एक अधिकारी के मुताबिक, पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान का पता लगाया जा रहा है। यशराज फिल्म्स निर्मित टाइगर 3 में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म दिवाली के मौके पर रविवार को रिलीज हुई।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना