सलमान खान करेंगे Bigg Boss 19 का आगाज, अब घरवाले चलाएंगे 'अपनी सरकार'

By एकता | Aug 24, 2025

भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा और विवादित रियलिटी शो, बिग बॉस, एक नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। आज, 24 अगस्त को इसका ग्रैंड प्रीमियर है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। इस बार शो की थीम 'घरवालों की सरकार' है, जिसमें प्रतियोगियों को फैसले लेने का अधिकार दिया गया है।


क्या है इस बार नया?

इस साल, बिग बॉस अपनी पारंपरिक भूमिका से हटकर सिर्फ़ नियम बनाने तक सीमित रहेगा, जबकि घर के अंदर के सभी फ़ैसले खुद प्रतियोगी लेंगे। दर्शकों के पास वोटिंग का अधिकार पहले की तरह रहेगा, लेकिन शो की पूरी बागडोर अब 'घरवालों' के हाथ में होगी। एंडेमोल शाइन के सीओओ, ऋषि नेगी के अनुसार, इस थीम को पिछले सीजन्स की प्रतिक्रिया और आलोचनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या Govinda पत्नी Sunita Ahuja से तलाक ले रहे हैं? अदालत में अर्जी की खबरों को करीबी पारिवारिक दोस्त ने किया खारिज


कब और कहां देखें?

बिग बॉस 19 इस बार सबसे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। आज रात 9 बजे से यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, जिसके बाद रात 10:30 बजे से कलर्स टीवी पर इसका प्रसारण किया जाएगा। दर्शक ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान को सभी प्रतियोगियों से मिलवाते और उनके बैकग्राउंड के बारे में बताते हुए देख सकेंगे। इस नए फॉर्मेट के साथ, इस सीजन में और भी ज्यादा ड्रामा और अप्रत्याशित ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?