सलमान खुर्शीद ने राम से की राहुल गांधी की तुलना, आचार्य सत्येंद्र दास बोले- कोई भी व्यक्ति भगवान नहीं हो सकता

By अंकित सिंह | Dec 27, 2022

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी है। दरअसल, सलमान खुर्शीद भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक प्रेस वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी और भगवान राम की तुलना कर दी। अब इसी को लेकर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सलमान खुर्शीद पर पलटवार किया है। अपने बयान में सत्येंद्र दास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती...उन्होंने(सलमान खुर्शीद) जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के बयान पर अनुराग ठाकुर का जवाब, कांग्रेस की चिंता करें, देश की चिंता PM मोदी पर छोड़ दें


सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था

सलमान खुर्शीद ने अपने बयान में कहा था कि वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं.... भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती हैं। अपने बयान में सलमान खुर्शीद ने कहा कि कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है। 

 

इसे भी पढ़ें: नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का सच क्या है? सरकार को यात्रा का डर है या कोरोना का?


आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड में सफेद रंग की टी-शर्ट पहने राहुल गांधी सोमवार सुबह जब कई प्रमुख नेताओं की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तो उनके इस कदम से ज्यादा सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि आखिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को सर्दी क्यों नहीं लगती। कांग्रेस समर्थक ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हवाला देते हुए कहा कि इस यात्रा रूपी ‘तपस्या’ पर निकलने और शानदार फिटनेस के चलते दिल्ली की कड़ाके की सर्दी भी राहुल गांधी पर बेअसर हो गई है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान