सलमान रुश्दी को Britain के ‘विंडसर कैसल’ में शाही सम्मान से नवाजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2023

बुकर पुरस्कार विजेता लेखक सलमान रुश्दी ने दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा पिछले साल जून में उन्हें सम्मानित किए जाने के लगभग एक साल बाद दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के विंडसर कैसल में एक अलंकरण समारोह में अपना शाही “कंपेनियन ऑफ ऑनर” पुरस्कार प्राप्त किया। मुंबई में जन्मे रुश्दी को महाराजा चार्ल्स तृतीय की बहन ‘प्रिंसेस रॉयल’ ऐनी से मंगलवार को सम्मान मिला। पिछले साल एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान न्यूयॉर्क में रुश्दी पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुछ दिन पहले, रुश्दी बहुत दिनों बाद न्यूयॉर्क में सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए थे।

रुश्दी (75) को बृहस्पतिवार को मैनहट्टन में अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में 2023 साहित्य उत्सव में ‘पीईएन सेंटेनरी करेज अवार्ड’ दिया गया था। लेखक ने कहा कि यह एक “बड़ा सम्मान” था और राजकुमारी ऐनी को “बहुत उदार” बताया। अपनी अगली किताब के बारे में पूछे जाने पर, रुश्दी ने पुष्टि की कि उन्होंने फिर से पुस्तकें लिखना शुरू कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि अगली किताब कब तक पूरी होने की उम्मीद है तो उन्होने ‘बीबीसी’ से कहा, “मैं आपको बता दूंगा।

प्रमुख खबरें

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने अपने साड़ी लुक से चुरा ली लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ

केजरीवाल को मिल जाएगी जमानत? ED ने कोर्ट को बताया, आरोपी के खर्च पर 7 स्टार होटल में रुके थे दिल्ली के CM

BJP में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, कांग्रेस नेताओं पर लगाए थे गंभीर आरोप, शेखर सुमन भी हुए भगवामय

क्या है सिख फॉर जस्टिस, क्यों भारत ने लगाया इस संगठन पर बैन, AAP पर लगे आतंकी गुट से संबंधों के आरोप