समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2021

उन्नाव (उप्र)। कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने और प्रशासन की अनुमति के बिना बैठक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक विधान परिषद सदस्य एवं एक पूर्व विधायक सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित गीता गार्डन होटल में एक पार्टी के लोगों ने आठ मई को बैठक की थी, जिसमें 35 लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 संबंधी नियमों और जिले में लागू सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़ें: इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, ये बीमारी होने पर कभी भी टूट सकती हैं शरीर की हड्डियां!

इसी आधार पर अजगैन कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि सपा अधिकारियों ने अनुमति के बिना कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित गीता गार्डन में बैठक की थी, जिसमें जिला पंचायत के पार्टी समर्थित निर्वाचित अधिकतर सदस्य और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुये थे।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आयी मामूली गिरावट, एक दिन में 3.29 लाख नये मरीज, 3,876 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, इस बैठक के आयोजन को लेकर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें से होटल गीता गार्डन के मालिक सुनील गुप्ता, सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सपा नेता अरुण शंकर उर्फ अन्ना शुक्ला, अशोक चंदेल, अनिरुद्ध चंदेल एवं सेवकलाल रावत के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar