सम्राट चौधरी का दावा, बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए केंद्र से मिले 2102.24 करोड़ रुपए

By प्रेस विज्ञप्ति | Apr 19, 2025

पटना। उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा से 5 दिन पहले चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) में बिहार के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए केंद्र सरकार से 2102.24 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को पहली किस्त के रूप में जारी करने की मंजूरी मिल गई। कुल 21022476.000 रुपये की राशि विभिन्न श्रेणियों के मजदूरों के बीच बीच वितरित की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दाव, ‘महिला संवाद’ अभियान की शुरुआत, महिलाओं तक पहुंचेगा संदेश


चौधरी ने इसके लिए मनरेगा मजदूरों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा। इस वर्ष 1 करोड़ 36 लाख 72 हजार 933 परिवार मनरेगा में पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता मिलने से मनरेगा मजदूर के रूप में काम करने वाले एससी मजदूरों के लिए 411,47,57,000/- रुपये, एसटी के लिए  43,89,00,000/- रुपये और अन्य वर्ग के श्रमिकों के 1646,88,18,000/- रुपये का भुगतान होगा। चौधरी ने कहा कि केंद्रीय अनुदान मिलने से मनरेगा मजदूरों का बकाया भी चुकाया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील