समृति ईरानी बोलीं, परिधान उद्योग के साथ खड़ी है सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि सरकार कारोना वायरस संक्रमण के संकट के इस दौर में परिधान बनाने वाले उद्योग के साथ है। साथ ही उन्होंने सिले सिलाए कपड़ों का व्यापार करने वालों से भी आग्रह किया है कि वे खरीद आर्डर रद्द न करें। ईरानी ने ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार कपड़ा उद्योग के साथ कंधा-से-कंधा मिलाकर खड़ी है। मेरी खरीदारों से अपील है कि वे एक भी आर्डर रद्द नहीं करें।’’ उन्होंने आगे लिखा है कि आपूर्ति समय सीमा को फिर से निर्धारित किया जा सकता है और भुगतान योजना आगे बढ़ायी जा सकती है।’’ मंत्री ने कहा कि हम दुनिया को दिखाये कि भारत सहानुभूति के साथ व्यापार कर सकता है।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया