Samsung Galaxy A21s हुआ लॉन्च, इसमें है क्वाड कैमरा सेटअप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2020

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A21s लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की खासियत इसमें दिया गया क्वाड कैमरा सेटअप है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी की बैटरी के साथ आता है। सैमसंग का फोकस अब अच्छी बैटरी वाले फोन बनाने पर है और वो इस फोन में साफ नजर आता है। सैमसंग के इस मिड-रेंज फोन में डॉल्बी एटमस ऑडियो है। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

 

इसे भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी एप्पल के सबसे सस्ते फोन iPhone SE (2020) की सेल, जानिए ऑफर्स

Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन

- गैलेक्सी ए21एस हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

- फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। 

- इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

- सैमसंग के इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है।

- कैमरे की बात करें तो पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। 

- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।

- स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

- फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है। 

 

इसे भी पढ़ें: 108 MP कैमरे वाला Mi 10 हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A21s की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी ए21एस हैंडसेट को अभी सिर्फ यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया है। वहां इस फोन की कीमत GBP 179 (करीब 16,500 रुपये) है। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू रंग में मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana