Samsung Galaxy A9 में 4 रियर कैमरे और 8GB रैम, 28 नवंबर से शुरू होगी बिक्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2018

सैमसंग ने भारत में अपना 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 दुनिया का ऐसे पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके 4 रियर कैमरे ही हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है। आइये जानते हैं Samsung Galaxy A9 के स्पेसिफिकेशन के बारें में...

 

Samsung Galaxy A9 के स्पेसिफिकेशन

 

- Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए9 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर रन करता है।

डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।

- समार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। 

- फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, फोन का प्राइमरी कैमरा 24 mp और एफ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। सेकंडरी कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड है जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है, जबकि चौथा और आखिरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

- सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-  फोन में 128जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

- फोन को 3800 एमएएच की बैटरी पावर देती है, फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

- फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

 

Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत

 

सैमसंग गैलेक्सी ए9 के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम मॉडल 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया