Samsung Galaxy M20 बजट स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2019

Samsung जल्द ही भारत में एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy M 20 है। Samsung Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम20 को 28 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हॉलैंड की वेबसाइट Mobielkopen ने गैलेक्सी एम20 की कथित तस्वीरें लीक है, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है। आइये जानते हैं Samsung Galaxy M20 के  स्पेसिफिकेशन के बारे में।

 

इसे भी पढ़ेंः 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 7 भारत में जल्द होगा लॉन्च

 

Samsung Galaxy M20 के  स्पेसिफिकेशन (हो सकते हैं)

 

- स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है।

- गैलेक्सी एम20 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।

- फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर और कम से कम 3 जीबी रैम होगी।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन में एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा वाइड-एंगल सेंसर दिया जाएगा।

- इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 32 जीबी/ 64 जीबी, दोनों ही वैरिएंट में एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।

- सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जो भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

 

इसे भी पढ़ेंः Vivo Z3i Standard Edition में है 6जीबी रैम और वाटरड्राप नॉच डिस्प्ले, जानिए और भी स्पेसिफिकेशन

 

Samsung Galaxy M20 की कीमत

 

न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M20 की कीमत 15,000 रुपये के आसपास होगी। 28 दिसंबर को सैमसंग दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें यह स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana