Samsung Galaxy S9 Plus की कीमत हुई कम, ये है नया दाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2019

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिफ स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9 Plus की कीमतों में कटौती की है। सैमसंग एस10 को लॉन्च करने वाला है, ऐसे में कंपनी ने एस9 प्लस की कीमत कम कर दी है। बता दें कि सैमसंग द्वारा तीन मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है- Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10E। सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 प्लस को 64,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। ये कीमत 64 जीबी वेरिएंट की थी। लेकिन अब आप इस फोन को 57,900 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी कि कीमत 7,000 रुपये कम कर दी गई है। 


इसे भी पढ़ेंः Nokia 8.1 का नया वैरिएंट लॉन्च, इसमें है 6 जीबी रैम

 

इसके अलावा इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बीते साल 68,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब इसे 65,900 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस9+ के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 65,349 रुपये में बेचा जा रहा है। जिसकी लॉन्चिंग प्राइस 72,900 रुपये है। 

 

इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M10 और M20 भारत में लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

 

आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस9+ के स्पेसिफिकेशन के बारे में।


Samsung Galaxy S9 Plus के स्पेसिफिकेशस

 

- सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले है।

- यह फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है।

- फोन आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो पर रन करता है।

- फोन में 12 मेगापिक्सल OIS F1.5/F2.4 और 12 मेगापिक्सल OIS F2.4 सेटअप वाला ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

- फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

- फोन में 6 जीबी रैम मिलती है।

- ये फोन 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

- फोन में वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मिलता है।

- फोन को पावर देने के लिए 3500 mAh बैटरी दी गई है।

- कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

- इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: आज रोहित शर्मा और अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे कई सवालों के जवाब

Uber Cup क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी भारतीय महिला टीम

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज