सैमसंग ने चार नये स्मार्टफोन पेश किए, जानिये कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी सैमसंग ने आज चार नये स्मार्टफोन आज पेश किए। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इससे उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले भारतीय मोबाइल बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने आज गैलेक्सी जे 6, गैलेक्सी जे 8, गैलेक्सी ए 6 तथा गैलेक्सी ए 6 प्लस है। इनकी कीमत 13,990 रुपये से 25,990 रुपये के बीच है और कंपनी इन्हें आफलाइन व आनलाइन दोनों माध्यमों से बेचेगी।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मोहनदीप सिंह ने कहा कि अन्य फीचर के साथ साथ इन फोन में कृत्रिम मेधन (एआई) से चलने वाला सैमसंग माल भी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल उद्योग की कुल बिक्री में 10,000-25,000 रुपये कीमत वाला स्मार्टफोन खंड बहुत महत्वपूर्ण है। सैमसंग की बिक्री में भी इस खंड का हिस्सा 40% से अधिक है। गैलेक्सी जे 6, ए 6 व ए 6 प्लस 22 मई से बाजार में आएगा। जे 8 के जून में आने की संभावना है।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला