Samsung देगा कई बड़े सरप्राइज, जल्द होंगे लॉन्च की तैयारी में ये प्रोडक्ट्स

By Kusum | Aug 01, 2025

सैमसंग ने इस साल की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं और साथ ही 2025 के दूसरे क्वार्टर के प्लान्स का भी ऐलान किया है। इस साउथ कोरियन टेक कंपनी ने पुष्टि की है कि हाल के बाकी महीनों में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। इनमें ब्रांड का लंबे समय से चर्चित ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन और इसका Project Moohan XR हेडसेट शामिल है। कंपनी ने गैलेक्सी एस15 एफई के लॉन्च टाइमलाइन को भी टीज किया है।

Q2 2025 की अर्निंग कॉल में, सैमसंग के मोबाइल एक्सपीरियंस डिविजन के वीपी डैनियल अराउजो ने कहा कि गैलेक्सी S25 FE को पहले लॉन्च किया जाएगा। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन ग्लोबल मार्केट में अगस्त या सितंबर की शुरुआत में आ सकता है, क्योंकि Galaxy S24 FE को पिछले साल सितंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था।

Galaxy S24 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर हो सकता है जिसके साथ 8GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज मिल सकती है। ये one UI 8 पर सकता है और इसमें 4,900mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कलर ऑप्शन्स में आइसी ब्लू, जेटब्लैक, नेवी और व्हाइट शामिल हो सकते हैं।

सैमसंग ने ये भी बताया कि उसका Tri Fold Smart Phone और XR हेडसेट H2 2025 में पेश किए जाएंगे। XR हेडसेट, जिसे Project Moohan कहा जा रहा है, हाल ही में Geekbench पर Snapdragon XR2+ GEN 2 चिपसेट के साथ देखा गया था। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त