Sanatan Remarks Row: डीएमके नेता A Raja ने फिर दिया विवादित बयान, हिंदू धर्म को दुनिया के लिए बताया खतरा

By रितिका कमठान | Sep 13, 2023

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए बयान को लेकर विवाद अब तक जारी है। इस विवाद के बाद डीएमके नेता भी विवादित बयान दिए जा रहे है। ए राजा के बिगड़े बोल पर अब भी लगाम नहीं लग रही है। ए राजा इस मामले पर बवाल लगातार बढ़ाए जा रहे है। सनातन धर्म पर हेट स्पीच लगातार दी जा रही है।

सनातन धर्म की एड्स और कुष्ठ रोग से तुलना किए जाने के बाद अब एक टीवी कार्यक्रम में ए राजा ने सनातन धर्म को दुनिया के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जाति नाम की वैश्विक बीमारी दुनिया भर में फैली हुई है जिसका कारण भारत है। जाति के नाम पर लोगों को बांटा गया। इसका सामाजिक भेदभाव के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

बता दें कि इस बयान का वीडियो तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में ए राजा कहते दिख रहे हैं कि भारत जातियों के नाम पर वैश्विक बीमारी का कारण है। जाति के नाम पर हिंदू धर्म का प्रचार हो रहा है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।

अन्नामलाई ने साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने हिंदू धर्म के संबंध में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए राजा की कथित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा। अन्नामलाई ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर राज्य में लोगों के बीच विभाजन पैदा करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि द्रमुक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा ने अपनी पार्टी द्वारा की गई गलतियों के लिये सनातन धर्म को दोषी ठहराने की ‘धृष्टता’ की। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘द्रमुक सांसद राजा ने हिंदू धर्म को भारत और दुनिया के लिए खतरा बताया है। द्रमुक तमिलनाडु में जातियों के बीच विभाजन और नफरत का प्रमुख कारण है। 

पहले भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से की थी। एक बयान में ए राजा ने कहा कि 'सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।' गौरतलब है कि इससे पहले दो सितंबर को डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके बयान पर काफी बवाल हुआ था। इस बयान की देश भर में आलोचना की गई है। इस बयान के बाद बीजेपी नेता अमिल मालवीय ने भी ट्वीट कर उनके बयानों की निंदा की थी। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी