Shahrukh Khan पर फिर गरजे संगीत सोम, लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा विवाद

By अभिनय आकाश | Jan 02, 2026

बीजेपी नेता संगीत सोम अपने बयान पर कायम है। एक्टर शाहरुख खान को उन्होंने फिर से गद्दार बताया है। जी हां, संगीत सोम बोले मैं शाहरुख खान जैसे लोगों से कहना चाहता हूं कि वो सफल नहीं होंगे। किसी भी कीमत पर वो रहमान को यहां खेलने के लिए नहीं ला पाएंगे। रहमान हवाई अड्डे से बाहर कदम भी नहीं रख पाएंगे। शाहरुख खान जैसे लोग गद्दार हैं। वे भारत में खाते हैं और पाकिस्तानऔर बांग्लादेश की तारीफ करते हैं। संगीत सोम का और वो अपने बयान पर अभी भी कायम है। वो कह रहे हैं शाहरुख खान के बारे में मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा।

इसे भी पढ़ें: UP-बिहार की 15, बंगाल की 5 सीटें होंगी खाली, साल 2026 में ऐसे बदल जाएगी राज्यसभा की तस्वीर

जो देश भारत के खिलाफ काम कर रहा है उसके खिलाड़ी पे पैसे लगाएंगे। रहमान जैसे खिलाड़ी पे ही लगाएंगे। मैं शाहरुख खान जैसे लोगों को कहना चाहता हूं कि वो कामयाब नहीं हो पाएंगे। इसमें किसी भी कीमत पे वो यहां रहमान को खिला नहीं पाएंगे। ये एयरपोर्ट पार नहीं करा पाएंगे। एयरपोर्ट से बाहर कदम नहीं रख पाएगा रहमान। मैं तो कह रहा हूं देशद्रोही हैं ये लोग। शाहरुख खान जैसे लोग देशद्रोही हैं और ये खाते भारत का है और गुणगाते हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश के। इससे पहले सोम ने कहा था कि शाहरुख खान गद्दार है। दरअसल उनकी पार्टी केकेआर के लिए आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ी रहमान को उन्होंने खरीदा जिसके बाद अब जो है यह पूरा मामला बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर से संगीत सोम कहते हुए नजर आए कि मैं अपने बयान पर पूरी तरीके से कायम। उनके गद्दार वाले बयान पर अब सियासी घमासान भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Knight Riders में Mustafizur Rahman की एंट्री पर भड़के Sangeet Som, Shah Rukh Khan को बताया देश का गद्दार

एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोम ने स्पष्ट कर दिया कि वे भारतीय धरती पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी का विरोध करेंगे। उन्होंने केकेआर के मालिक पर निशाना साधते हुए कहा कि अभिनेता अपनी सफलता की जड़ों को भूल गए हैं। सोम ने कहा कि हम यह बात पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि ऐसे खिलाड़ियों को यहां खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शाहरुख खान जैसे गद्दारों को यह समझना चाहिए कि अगर आप आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं, तो यह इस देश की जनता की वजह से है। अपना तीखा हमला जारी रखते हुए सोम ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी के फैसले राष्ट्रीय भावना के अनुरूप नहीं हैं। कभी पाकिस्तान को चंदा देने की बात करते हैं, कभी रहमान जैसे खिलाड़ी खिलाड़ियों की बात करते हैं। ये अब इस देश में नहीं चलेगा। ऐसे गद्दारों के लिए देश में अब कोई जगह नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में BJP का मिशन 2026: Amit Shah का 4 जनवरी को दौरा, चढ़ा राजनीतिक पारा

 बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं, जिनमें समुदाय के लोगों की पीट-पीटकर हत्याएं भी शामिल हैं, के बीच ये टिप्पणियां सामने आई हैं। इसके अलावा, सोम बांग्लादेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का विरोध करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं; धार्मिक नेताओं और स्थानीय संगठनों ने भी अपना विरोध जताया है। आध्यात्मिक नेता देवकीनंदन ठाकुर ने आगामी सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रहमान को साइन करने पर पहले ही आपत्ति जताई थी। हाल ही में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने केकेआर प्रबंधन को कड़ा अल्टीमेटम दिया।

प्रमुख खबरें

New Year Celebrity Party Look: आलिया-कैटरीना से लें New Year Party Style Inspiration, आप भी बनेंगी Fashion Queen

Ashes के अंतिम टेस्ट के बाद Usman Khawaja का Goodbye: अपनी शर्तों पर विदाई, Pakistan मूल के स्टार का बड़ा फैसला

KKR में बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर पर बढ़ा विवाद, Shiv Sena ने Shah Rukh Khan को घेरा, कहा- टीम से निकालें, वरना...

T20 World Cup से बाहर, पर Test में रॉकस्टार! Shubman Gill ने 2025 के उतार-चढ़ाव पर खुल कर की बात