भारत को सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत: संजय मांजरेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

मुंबई। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस प्रचलन की तारीफ की जिसमें गेंदबाज भारत के लिये मैच का रूख बदल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिये सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत है। मांजरेकर ने कहा, ‘‘भारत में, हम बल्लेबाजी के प्रति कुछ ज्यादा ही जुनूनी हैं। उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है। अगर आप पाकिस्तान को देखो तो उनके पास ज्यादातर गेंदबाज ही सुपरस्टार हैं जिसमें इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस हैं। इसलिये उनके गेंदबाज नायक ज्यादा पूजनीय हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने हालांकि खेल में बल्लेबाजी में ही महानता हासिल की है, गेंदबाजी में इतनी नहीं है। लेकिन यह प्रशंसकों पर निर्भर करता है कि वे गेंदबाजों में से भी अपने नायक बनाना शुरू करें और मुझे लगता है कि अब ऐसा होना शुरू हो गया है।’’ मांजरेकर ने कहा, ‘‘हमारे पास मैच का रूख बदलने वाले गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार हैं जो मैन आफ द मैच या मैन आफ द सीरीज पुरस्कार जीत रहे हैं। यह अच्छा प्रचलन है, जो अलग है लेकिन आखिर में वो प्रशंसक ही होते हैं जो अपने नायक बनाते हैं। लेकिन वे बल्लेबाजों को ज्यादा पसंद करते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे