संजय निरुपम के बिगड़े बोल, सभी राज्यपालों को बताया सरकार का चमचा

By अनुराग गुप्ता | May 11, 2019

नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी का दौर जारी है। सैम पित्रोदा के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देश के सभी राज्यपालों को सरकार का चमचा बता दिया। बता दें कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा राजीव गांधी को दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निरुपम ने कहा कि हमारे देश में जितने भी गवर्नर होते हैं वो सरकार के चमचे होते हैं। सत्यपाल मलिक भी चमचे ही हैं। न्यायालय ने राजीव गांधी को बोफोर्स मामले में क्लीन चिट दे दिया था। इसके साथ ही मोदी सरकार में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने राजीव गांधी को क्लीन चिट दी थी।

इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी को लेकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आने के बाद वो बोफोर्ट घोटाले में शामिल हो गए। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताया था।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला