PM मोदी के बयान पर संजय राउत बोले, हम सब आंदोलनजीवी हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021

मुम्बई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह इस शब्द से अपने आप को जोड़ना चाहेंगे। राज्यसभा सदस्य ने ट्विटर पर किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपना फोटो साझा किया और लिखा, ‘‘गर्व से कहो, हम सब आंदोलनजीवी हैं, जय जवान जय किसान।’’ राउत केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दो फरवरी को दिल्ली की सीमा गाजीपुर बार्डर पर टिकैत से मिले थे और तब यह फोटो खींचा गया था। दिन में मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि देश श्रमजीवी और बुद्धिजीवी जैसे शब्दों से परिचित है लेकिन पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है और वह है ‘‘आंदोलनजीवी’’। उन्होंने कहा, ‘‘वकीलों का आंदोलन हो या छात्रों का आंदोलन या फिर मजदूरों का। ये हर जगह नजर आएंगे। कभी परदे के पीछे, कभी परदे के आगे। यह पूरी टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।

प्रमुख खबरें

Health Tips: फिट होने पर भी हो सकता है फैटी लिवर, डॉक्टर ने बताई असली वजह और बचाव के खास उपाय

पार्टी नहीं, इस बार इन ऑफबीट डेस्टिनेशंस पर मनाएं यादगार New Year 2026, फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट ये जगहें

S Jaishankar ढाका में Khaleda Zia के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

भारत-पाक युद्ध हमने रुकवाया...चीन के दावे पर भड़की कांग्रेस, कहा- हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मज़ाक बना दिया