इंदिरा गांधी पर संजय राउत के बयान को अलग संदर्भ में लिया गया: आदित्य ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे इंदिरा गांधी का बेहद सम्मान करते थे और उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर पार्टी नेता संजय राउत का विवादित बयान अलग संदर्भ में लिया गया। शिवसेना सांसद राउत ने बुधवार को इंदिरा गांधी की गैंगस्टर करीम लाला से मुलाकात संबंधी अपने बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: राउत की टिप्पणी के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस ने राउत के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें ‘‘सही जानकारी’’ नहीं है। राउत ने बृहस्पतिवार को अपना बयान वापस ले लिया। यहां पत्रकारों से आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना का कोई कार्यकर्ता कभी भी पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अप्रिय टिप्पणी नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें: चव्हाण का राउत पर कटाक्ष, चर्चा है कि भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से वह नाराज हैं

संजय राउत का बयान अलग संदर्भ में लिया गया है। दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के मन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रति जिस तरह का सम्मान था मुझे नहीं लगता कि कोई भी शिवसैनिक ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करेगा। राउत के अपने विवादित बयान को वापस लेने के बाद आदित्य ने कहा, ‘‘करीम लाला जी एक पठान नेता थे। बाद में वह क्या बने, मैं नहीं जानता। मुलाकात को लेकर यह राउत जी का अवलोकन है, लेकिन अब मुद्दा खत्म हो गया है।’’

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा