सीबीआई राफ़ेल घोटाले में एफआईआर दर्ज़ कर जांच करे: संजय सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2018

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसदों ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से राफेल सौदे में हुयी कथित गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है। आप सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पार्टी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीबीआई के निदेशक से मुलाकात कर इस मामले की जांच कराने की मांग की। सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआई निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुये इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

 

सांसदों ने दलील दी कि राफ़ेल खरीद से सरकारी खजाने को हज़ारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी को नजरअंदाज कर मोदी सरकार द्वारा एक ऐसी कम्पनी को ठेका दिया गया जिसे सुरक्षा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई अनुभव नहीं है। सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है, जिस पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर इसकी तत्काल जांच शुरू करनी चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं