संजीव बालियान ने राकेश टिकैत पर कसा तंज, कहा- कोको को हमारा हाउ खा गया

By अभिनय आकाश | Mar 11, 2022

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किसान नेता राकेश टिकैत पर तंज कसते हुए कहा है कि कोको को हमारा हउ खा गया है। मीडिया से बात करते हुए बालियान ने कहा कि बीजेपी की बड़ी जीत और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इससे बेहतर और क्या हो सकता है हम सब के लिए। आज भी लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए वोट दिए। पत्रकार ने पूछा कि कोको कहां है? जवाब में संजीव बालियान ने कहा कि उस कोको को हमारा हउ खा गया। वो जो कोको जो भाजपा के वोट लेने आई थी उस कोको को हमारे हउ ने खा लिया। 

इसे भी पढ़ें: एमपी के किसान ने अनाज से बनाई तस्वीर, यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध लो लेकर की ये अपील

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत ने पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर मतदान के दौरान 'कोको' शब्द का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी वालों के यहां बहुत वोट 'कोको' ले जाती दिखी। इसके बाद आरएलडी प्रमुख ने बहुप्रतीक्षित पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा की लोककथाओं में वर्णित कोको नामक काल्पनिक चिड़िया का हवाला देते हुए हिन्दी में ट्वीट किया, ‘‘एक्जिट पोल का क्या करेंगे, जब वोट कोको ले गयी?’ 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री