Sanjeev Kumar Death Anniversary: बॉलीवुड के दिलदार अभिनेता कहे जाते थे संजीव कुमार, ऐसा रहा फिल्मी सफर

By अनन्या मिश्रा | Nov 06, 2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार का आज ही के दिन यानी की 06 नवंबर को निधन हो गया था। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था। संजीव कुमार हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में से एक थे, जिनको अभिनय का मिसाल माना जाता है। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता संजीव कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

गुजरात के सूरत में 09 जुलाई 1938 को संजीव कुमार का जन्म हुआ था। उनका असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। संजीव कुमार बचपन से ही रंगमंच की दुनिया में खो गए थे। साधारण परिवार से आने के बाद भी उनके सपने बड़े थे। उन्होंने मुंबई के इंडियन नेशनल थिएटर से जुड़कर अभिनय की बारीकियां सीखीं। थिएटर में संजीव कुमार को सब प्यार से 'हरिभाई' कहा करते थे।

इसे भी पढ़ें: Baldev Raj Chopra Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के वो जादूगर, जिनके बिना 'महाभारत' अधूरी, ऐसा रहा बीआर चोपड़ा का सफर

फिल्मी सफर

साल 1960 में संजीव कुमार ने फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने संजीव कुमार को हर किरदार निभाने में माहिर बनाया है। अभिनेता कॉमेडी, ड्रामा और गंभीर किरदारों को बखूबी निभाते थे। उन्होंने साल 1975 में फिल्म 'शोले' में ठाकुर के किरदार से हर किसी के दिल में खास जगह बनाई। जिसको आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। फिल्म 'आंधी' में संजीव कुमार के संजीदा अभिनय दर्शकों को खूब भाया।


वहीं कॉमेडी फिल्म 'अंगूर' में संजीव कुमार ने डबल रोल निभाया था, जिसकी तारीफ आज भी होती है। इसके अलावा अभिनेता ने फिल्म 'नमकीन' और 'कोशिश' में संजीव कुमार के भावनात्मक अभिनय ने सबका दिल जीता। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार भी जीते, जिनमें दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है।


लव लाइफ

हालांकि संजीव कुमार की पर्सनल लाइफ अधिक चर्चा में नहीं रही। लेकिन उनका नाम अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के साथ जुड़ा था, लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था। संजीव कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करते थे और अपने काम पर ज्यादा ध्यान देते थे।


निधन

अभिनेता संजीव कुमार का निधन 06 नवंबर 1985 को मात्र 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची