राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, सामने आई ये बड़ी सच्चाई

By Kusum | Aug 08, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन यानी आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन खूब चर्चा में हैं। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कप्तान संजू सैमसन इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू ने फ्रेंचाइजी से कह दिया है कि वह आगे सीजन में टीम के साथ नहीं रहना चाहते। इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, इस मामले में भारत के पूर्व ओपनर ने एक बात कहकर सभी को हैरान कर दिया है। 


आकाश चोपड़ा ने संजू के राजस्थान छोड़ने की वजह उभरते हुए युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को बताया है। संजू 2013 से 2015 तक राजस्थान में खेले थे। फिर दो साल वह दिल्ली डेयरडेविल्स में खेले। फिर 2018 में उनकी राजस्थान में वापसी हुई थी। अपनी कप्तानी में वह टीम को साल 2022 में फाइनल में ले गए थे। ये 2008 के बाद पहली बार था जब राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची थी। 


आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, संजू सैमसन राजस्थान का साथ क्यों छोड़ना चाहते हैं? ये दिलचस्प है क्योंकि पिछले मेगा ऑक्शन में उन्होंने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था। मुझे लगता है कि उन्होंने बटलर को इसलिए जाने दिया था क्योंकि यशस्वी जायसवाल आ गए थे और संजू ओपनिंग करना चाहते थे। 


आकाश ने आगे कहा कि, युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के आने से संजू को परेशानी हो रही है और इसी कारण वह राजस्थान का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्होंने जो खिलाड़ी रिटेन और रिलीज किए उनमें संजू का बड़ा हाथ था। अब ऐसा लग रहा है कि वह नहीं होंगे। 


 आकाश ने ये भी कहा कि, केकेआर संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ सकती है। आकाश ने कहा कि, पहला नाम जो मेरे दिमाग में आता है वो चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि केकेआर है। कोलकाता संजू के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित टीम होगी। 

प्रमुख खबरें

PoK India Merger: भारत के कश्मीर पर बोला पाक, POK में शुरू हो गई आजादी की जंग

नई सरकार बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे CM नीतीश, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल से लेकर डीसीपी तक 9,248 पद हैं रिक्त, केंद्र ने संसद को किया सूचित

राहुल गांधी, कांग्रेस महात्मा गांधी के आदर्शों के विरोधी, मनरेगा विवाद पर भाजपा के सीआर केसवन ने उठाए सवाल