राम मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन कर रहे संत गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए पिछले आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एक प्रमुख हिंदू संत को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि फैजाबाद पुलिस ने अयोध्या के तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस दास को रविवार देर रात एक बजे गिरफ्तार किया गया। इसके कुछ ही घंटे बाद विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया उनसे मिलने वाले थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दास को गिरफ्तार करने के बाद उन चार और संतों को हिरासत में ले लिया, जिन्होंने दास की जगह अनशन पर बैठने की कोशिश की थी। पुलिस ने ट्रांसजेंडर नेता गुलशद बिंदू और उनके समर्थकों को नजरबंद कर दिया। दरअसल, बिंदू और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने दास का समर्थन किया था।

प्रमुख खबरें

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

Brahma Kumaris Godlywood Studio द्वारा निर्मित 3D एनिमेशन आध्यात्मिक फिल्म ‘The Light’ की भोपाल मे स्क्रीनिंग