सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, अब CRPF के घेरे में रहेंगे

By अंकित सिंह | Feb 18, 2021

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सुरक्षा घेरा को अब बढ़ा दिया गया है। राजीव प्रताप रूडी को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। राजीव प्रताप रूडी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। इसके तहत अब जब भी राजीव प्रताप रूडी बिहार में होंगे तो उनकी सुरक्षा की निगरानी सीआरपीएफ के जवान करेंगे। आपको बता दें कि राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से सांसद है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में तब आरजेडी के नेता रहे और लालू यादव के समधी चंद्रिका प्रसाद यादव को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राबड़ी देवी को मात दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में उनके ऊपर पार्टी प्रवक्ता होने का भी दायित्व है। 

प्रमुख खबरें

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात