सरदार पटेल की प्रतिमा गौरव की बात, इस पर राजनीति न करें: RSS

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को कहा कि सरदार पटेल की स्मृति में प्रतिमा बनना भारतीयों के लिये गौरव की बात है और इस विषय पर राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रहित में सबको साथ आना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ– मनमोहन वैद्य ने अपने बयान में कहा कि भारत को एक करने में सरदार पटेल की बहुत अहम भूमिका रही है और इसलिए उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। 

वैद्य ने कहा, ‘उनकी स्मृति में वहाँ प्रतिमा बनना सारे भारतीयों के लिए गौरव की बात है। आज हम उनकी स्मृति को अभिवादन करते हैं। इस विषय को लेकर राजनीति न करें। कभी-कभी राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सबको साथ आना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘‘असली श्रद्धांजलि’’ यह होगी कि आरएसएस पर पाबंदी के उनके आदेश को गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास लगा दिया जाए। इसमें आरएसएस पर पाबंदी लगाने का उनका आदेश तथा पटेल और गुरू गोलवलकर के बीच हुआ पत्राचार उत्कीर्ण हो।

प्रमुख खबरें

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता