मोदी के अपने भी हो रहे बेगाने, सरेशवाला बोले- BJP की जमीन खिसक रही है

By अंकित सिंह | Dec 26, 2018

 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और पीएम मोदी को लगातार उनके अपने ही आईना दिखा रहे हैं। इस कड़ी में अब एक नया नाम जफर सरेशवाला का भी जुड़ गया है। सरेशवाला कई सालों से नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। सरेशवाला ने एक वेबसाइट में लिखे लेख में कहा है कि बीजेपी की जमीन खिसक रही है। उन्होंने गिरिराज सिंह, साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती और साक्षी महाराज जैसे नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके बयानों की वजह से बीजेपी की गलत छवि सामने आ रही है और मोदी के हाथ से चीजें निकल रही हैं। उनके इस लेख से यह भी निकल कर आ रहा है कि उनके अनुसार मोदी सरकार में मुसलमानों की उपेक्षा हुई है। 

 

यह भी पढ़ें: GST लागू करते समय मोदी सरकार ने नहीं की थी पूरी तैयारी: कांग्रेस

 

जफर सरेशवाला ने आगे लिखा कि राहुल के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड से बीजेपी को नुकसान हुआ है। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर्फ मुसलमानों को फायदा या नुकसान हुआ है। जफर ने कहा कि जो सभी के लिए हुआ है वही मुसलमानों के लिए भी हुआ है। लेकिन सरेशवाला इस बात पर कायम रहे कि भाजपा के कुछ नेताओं की वजह से यह संदेश जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों की दुश्मन है। 

 

प्रमुख खबरें

IndiGo में फिर संकट: DGCA की कड़ी निगरानी, बेंगलुरु एयरपोर्ट से 60 उड़ानें रद्द

Coach Gambhir के लचीले बैटिंग ऑर्डर वाले बयान पर डिविलियर्स ने जताई सहमति, टीम की फॉर्म पर भी की बड़ी टिप्पणी

Smriti Mandhana ने मुश्किल वक्त में मानसिक मजबूती पर खोला दिल, बोलीं “क्रिकेट ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”

गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...