Athletics World Championships 2025: ऊंची कूद में सर्वेश कुशारे ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

By Kusum | Sep 14, 2025

भारत के ऊंची कूद एथलीट सर्वेश कुशारे टोक्यो ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसके बाद वह देश के लिए ये कारनामा करने वाले पहले एथलीट बने हैं। 

 

कुशारे ने 2.25 मीटर की छलांग लगाकर इस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया और पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले तेरह फाइनलिस्ट में से एक बन गए हैं।  

 

भारतीय पैदल चाल खिलाड़ी संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी 9 दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को पुरुषों और महिलाओं की 35 किमी स्पर्धाओं में क्रमश: 23वें और 24वें स्थान पर रहे।  

 

वहीं टोक्यो में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा, जहां 19 एथलीट तिरंगे का प्रतिनिधित्व करेंगे। 


साथ ही टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड पदक जीतने वाले भाला फेंक के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि, भाला फेंक स्पर्धा में पांच सदस्यीय दल शामिल है, जिसमें चार पुरुष और एक महिला एथलीट खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।  

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची