Uttarakhand Travel: नैनीताल घूमकर भर गया है मन तो एक्सप्लोर करें ये हिल स्टेशन, मनमोहक है यहां की खूबसूरती

By अनन्या मिश्रा | Feb 14, 2024

उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है, जिसकी खूबसूरती को निहारने हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। उत्तराखंड को 'देवभूमि' भी कहा जाता है। वहीं इस राज्य में कई हसीन वादियां मौजूद हैं। जिनको एक्सप्लोर करने के बाद आपका मन खुशी से झूम उठेगा। हांलाकि उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश आदि हिल स्टेशनों में इस कदर भीड़ होती है कि कई बार यहां पर घूमने का मन नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड के किसी शांत और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।


आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उत्तराखंड में मौजूद शितलाखेत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर एक बार घूमने के बाद आप नैनीताल, ऋषिकेश और अन्य फेस जगहों को भूल जाएंगे। तो आइए जानते है शितलाखेत की कुछ फेमस जगहों के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Himachal Travel: सर्दियों में स्वर्ग से कम नहीं लगता है हिमाचल का यह गांव, यादगार बन जाएगी ये वेकेशंस


शितलाखेत हिल स्टेशन

शितलाखेत में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने से पहले इसके इतिहास के बारे में जान लेते हैं। बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा से करीब 32 किमी और रानीखेत से करीब 30 किमी दूर शितलाखेत मौजूद है। इस जगह के बारे में बताया जाता है कि इस हिल स्टेशन का निर्माण 20वीं शताब्दी के आसपास किया गया था। वहीं एक अन्य मिथक के अनुसार, फेमस संत हैडाखंडी महाराज और सोमवार गिरी महाराज की तपोस्थली भी रही है।


चौबटिया बाग

अगर शितलाखेत के आसपास किसी बेहतरीन जगह की बात की जाए, तो इसमें चौपटिया बाग का नाम सबसे पहले लिया जाता है। समुद्र तल से करीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह चौपटिया बाग बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर आप दर्जन से भी ज्यादा किस्म के फूल-पौधों को देख सकते हैं। जो पहाड़ों के बीच मौजूद यह बाग बेहद लुभावने और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। बताया जाता है कि उस दौरान ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो को यह जगह इतनी अधिक पसंद आ गई कि उन्होंने यहां पर छावनी बना ली। शितलाबाग से चौपटिया बाग की दूरी 10 किमी है।


शितलाखेत व्यू पॉइंट

शितलाखेत व्यू पॉइंट एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। अगर आप भी इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं, तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए। इस व्यू पॉइंट से आपको कई मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। शितलाखेत व्यू पॉइंट से आप हिमालय पर्वत की खूबसूरती को निहार सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए भी यह स्थान बेस्ट माना जाता है।


स्याही देवी मंदिर

शितलाखेत में मौजूद स्याही देवी मंदिर एक बेहद पवित्र स्थान होने के साथ फेमस पर्यटक स्थल है। यहां के स्थानीय लोग स्याही देवी मंदिर को काफी पवित्र माना जाता है। पहाड़ की चोटी पर मौजूद यह मंदिर काफी पुराना है। साथ ही यह सैलानियों के लिए भी काफी फेमस है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ेगी। ट्रेकिंग के दौरान आपको कई लुभावने दृश्य देखने को मिलेंगे। 


शितलाखेत मार्केट

शितलाखेत शहर में आप यहां के लोकल मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप यहां से अपने लिए ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं शॉपिंग भी कर सकते हैं। वहीं शाम के समय जब लोकल मार्केट में लाइट्स जलती हैं, तो पूरी मार्केट जगमग हो उठती है।


ऐसे पहुंचे शितलाखेत 

आपको बता दें कि शितलाखेत पहुंचना बेहद आसान है। यहां पर अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल से आप आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पर सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन काठगोदाम है।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे