एशियन गेम्स 2023 में सात्विक-चिराग ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, फाइनल में साउथ कोरियाई जोड़ी को रौंदा

By Kusum | Oct 07, 2023

हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने शनिवार को  न सिर्फ मेडल टेली में पहली बार 100 के पार पहुंचने को रिकॉर्ड बनाया बल्कि एशियाई खेलों में पहली बार बैडमिंटन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बैडमिंटन के पुरुष युगल फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने साउथ कोरियाई जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराकर एशियाई खेलों में भारत को पहला बैडमिंटन गोल्ड मेडल दिलाया। 


बता दें कि, बैडमिंटन में पहली बार एशियाई खेलों में भारत ने गोल्ड मेड जीता है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने जकार्ता 2018 एशियन गेम्स में महिला एकल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 56 मिनट के खेल में 21-18, 21-16 से हराया। इस बीच सात्विक और चिराग ने कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट, स्मैश और बैकहैंड शॉट लगाते हुए पहला गेम 29 मिनट का समय लेकर 21-18 से अपने नाम किया।


वहीं दूसरा गेम भी बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने लगातार बेहतरीन प्रयास किया। लेकिन भारतीय जोड़ी ने विरोधी जोड़ी को एक भी मौका नहीं दिया। ब्रेक तक भारतीय जोड़ी ने 11-8 की बढ़त बनाए रखी। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद लगातार कई शानदार शॉट लगाते हुए विरोधी टीम को गलती करने के लिए मजबूर किया। 


आखिर में एशियाई खेल 2023 भारत बैडमिंटन में तीन पदक के साथ अभियान खत्म किया जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

New Year पर सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान, दिल्ली पुलिस ने CP में की मॉक ड्रिल

Changing Face of Terror | लोन वुल्फ से हाइब्रिड वार तक: आतंक की नई शक्ल | Teh Tak Chapter 1

कुकर की ढीली रबर से लीक हो रही गैस? 10 मिनट में पाएं समाधान, जानें आसान घरेलू नुस्खा

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत