J&K के राज्यपाल का जावडेकर से अनुरोध, कश्मीरी छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में कश्मीरी छात्रों की पढ़ाई में कोई अड़चन नहीं आए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल ने एचआरडी मंत्री और और एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर से इस संबंध में बात की है।

मलिक ने उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि यह मुद्दा जल्द से जल्द सुलझे और कश्मीरी छात्रों की पढाई में कोई बाधा पैदा नहीं हो और उन्हें सुरक्षित शैक्षणिक माहौल में पढाई जारी रखने दी जाए।

राज्यपाल ने यह अनुरोध ऐसे समय किया है जब एएमयू के अधिकारियों ने कश्मीरी के दो छात्रों को मारे गये हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर मनान बशीर वानी की नमाज ए जनाजा में शामिल होने पर निलंबित किया है। वानी जनवरी तक एएमयू में पीएचडी में शोधार्थी था। वह आतंकवादियों के साथ मिल गया था और 11 अक्टूबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar