सत्येंद्र जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं, उनके खिलाफ ईडी का मामला खारिज हो जाएगा: आप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2022

नयी दिल्ली|  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और कंपनियों से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किए के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि नेता के खिलाफ मामला अदालत द्वारा खारिज कर दिया जाएगा क्योंकि वह एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं।

पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जैन के खिलाफ अपनी जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में शानदार जीत हासिल करने वाली ‘आप’ का पूरे भारत में विस्तार होने की आशंका से डरी हुई है। पार्टी ने कहा, ‘‘सत्येंद्र जैन एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं और इस मामले को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा।’’

आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 2015 से उनकी पार्टी और उसके नेताओं को ‘‘डराने और धमकाने’’ की कोशिश कर रही है।

प्रमुख खबरें

Modi-Putin ने निवेश संरक्षण समझौते को जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया

IMF की आलोचना : RBI Governor बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

Sandip Pradhan ने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये