पैसा बचा कर रखो, आगे बड़ी मंदी का खतरा! Amazon के फाउंडर ने किया आगाह

By अभिनय आकाश | Nov 21, 2022

अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल जेफ बेजोस ने मंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक टीवी नैचल से बात करते हुए बेजोस ने लोगों को आने वाली आर्थित मंदी के प्रति आगाह किया और कुछ जरूर टिप्स भी दी। जेफ बेजोस ने कहा कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मंदी आ सकती है। सीएनएन से बात करते हुए अमेजन के संस्थापक ने कहा कि साल 2023 में पूरी दुनिया में मंदी आ सकती है। ऐसे में लोगों के पास मंदी के इस दौर में पैसा होना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने छह महीने की गर्भवती को नौकरी से निकाला, महिला ने उठाया गंभीर कदम

जेफ बेजोस ने लोगों को सलाह दी कि इस दौर में लोगों को महंगी कारें, टीवी जैसी चीजें खरीदने से बचना चाहिए। लोगों के पास हाथों में पैसा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्रिस्मस और न्यू ईयर के फेस्टिव सीजन में लोगों को कारें, टीवी जैसी चीजें खरीदने से ज्यादा इन पैसों को मुश्किल दौर के लिए बचा कर रखें। जेफ बेजोस ने कहा है कि अगर आप बड़े स्क्रीन टीवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंतजार करना चाहिए। अपने पैसों को रोक कर रखिए, देखिए फिर क्या होता है। 

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत