By अनन्या मिश्रा | Jan 28, 2026
जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है, वैसे की हवा में नमी कम होने लगती है। इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। ऐसे में न सिर्फ स्किन का रूखापन परेशान करता है, बल्कि फेस का फटना और चमक का खो जाना आदि सर्दियों के मौसम में होने वाली आम समस्या है। अक्सर हम चेहरे की सफाई के लिए साबुन और फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन के प्राकृतिक तेल को सोख लेते हैं। जिस कारण आपका फेस और भी बेजान दिखने लगता है।
अगर आप इस विंटर अपनी स्किन को कोमल और चमकदार बनाए रखना चाहती हैं, तो आपको अपनी ब्यूटी रूटीन में कच्चा दूध शामिल करना चाहिए। कच्चे दूध को एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर माना जाता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि चेहरे पर कच्चा दूध कैसे लगाएं।
एक कटोरी में 2-3 चम्मच ठंडा कच्चा दूध लें। अब दूध में रुई भिगोकर अपने फेस और गर्दन पर लगाएं। फिर 5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें और रुई पर आपके फेस की सारी गंदगी और धूल आदि निकाल आएगी। अब नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। ऐसा करने से साबुन की तरह आपकी स्किन रुखी नहीं होगी।
अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई है, तो 2 चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसको फेस पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जोकि नमी को लॉक करता है। वहीं दूध फेस को सॉफ्ट बनाता है। इसको लगाने और फिर फेसवॉश करने के बाद आपका चेहरा शीशे की तरह चमकने लगेगा।
सर्दियों में धूप की वजह से टैनिंग हो जाती है। इस टैनिंग को कम करने के लिए कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसको रात को सोने से पहले फेस पर लगाएं। इससे न सिर्फ रंगत साफ होगी, बल्कि दाग-धब्बों और मुहांसों को कम करने में उपयोगी साबित हो सकती है।
सर्दियों में धूप के कारण होने वाली टैनिंग को कम करने के लिए कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। यह न केवल रंगत साफ करेगा, बल्कि मुहांसों के दाग-धब्बों को कम करने में उपयोगी साबित हो सकता है।
इसके नियमित रूप से इस्तेमाल से स्किन का पीएच लेवल बना रहता है और आपका फेस अंदर से ग्लो करता है।
दूध में मौजूद प्रोटीन फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं।
इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन टोन को एक समान बनाता है।
कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से पहले फेस को नॉर्मल पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन ऑयली या मुहांसों वाली है, तो दूध को बहुत देर तक फेस पर लगाकर न छोड़ें। सिर्फ 5-10 मिनट बाद फेस को नॉर्मल पानी से धो लें।