एसबीआई कार्ड को 2018-19 में 40% की दर से वृद्धि की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

मुंबई। क्रेडिट कार्ड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एसबीआई कार्ड को चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 40% वृद्धि की उम्मीद है। इसकी प्रमुख वजह कार्ड जारी करने और कुल खर्च में बढ़ोत्तरी होना है। फरवरी में कंपनी के कार्ड धारकों की संख्या 60 लाख पार कर गई थी। एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि ‘हम सालाना आधार पर 40% की दर से वृद्धि कर रहे हैं। यह कार्ड उद्योग की 20-25% की वृद्धि दर से कहीं आगे है।

हमें उम्मीद है कि इस साल भी हम सालाना आधार पर 40% की दर से वृद्धि दर्ज करेंगे। प्रसाद के अनुसार कंपनी ने कार्ड जारी करने और उसके कार्ड से खर्च की जाने वाली कुल राशि, दोनों तरह से बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है। वित्त वर्ष 2017-18 में कार्ड जारी करने के मामले में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 16.7% रही जो 2016-17 में 15% थी।

 

प्रमुख खबरें

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज

सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया

RSS अब कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने विरोध किया था: Rahul Gandhi