SBI की कॉरपोरेट ऋण वृद्धि दो अंक में रहेगी : Chairman CS Shetty

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2025

आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को कॉरपोरेट ऋण की मांग में तेजी आने की उम्मीद है। एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा है कि बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की शेष दो तिमाहियों में कॉरपोरेट या कंपनियों को कर्ज के खंड में दो अंकीय वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​कॉरपोरेटऋण के लिए पाइपलाइन की बात है, उन्होंने कहा, ‘‘बैंक के पास एक मजबूत पाइपलाइन है। हमारे पास लगभग सात लाख करोड़ रुपये के मंजूर ऋण हैं, जिसमें बिना इस्तेमाल की गई कार्यशील पूंजी सीमा और मियादी ऋण शामिल हैं जो अभी वितरण की प्रक्रिया में हैं।’’

शेट्टी ने पीटीआई-के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘इसके अलावा, इसमें कई परियोजना कर्ज भी शामिल हैं जिन पर अभी बातचीत चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि इसलिए कॉरपोरेट कर्ज जो पिछले कुछ समय से पिछड़ रहा था, दूसरी तिमाही में इसमें 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शेष दो तिमाहियों में हम कॉरपोरेट ऋण में निचले दो अंक की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े ऋणदाता के चेयरमैन ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार से कार्यशील पूंजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जो हर तिमाही के साथ और मजबूत होता जा रहा है।

मियादी ऋण के बारे में उन्होंने कहा, जो पहले से मंजूर हैं और वितरण की प्रक्रिया में है अब उन्हें लिया जा रहा है। इसके अलावा तीसरी श्रेणी वह है जहां परियोजनाओं पर बातचीत चल रही है।

एसबीआई चेयरमैन ने यह भी कहा कि बैंक को ऋण वृद्धि बढ़ाने और पांच-छह साल में 15 प्रतिशत का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बनाए रखने के लिए इक्विटी पूंजी की शायद जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्यूआईपी के आने से पहले भी, ऋण वृद्धि को वित्तपोषित करने की हमारी क्षमता कभी कोई समस्या नहीं रही।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती