By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017
देश के सबसे बड़े वाणिज्य बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए एक प्रतिबद्ध पोर्टल ‘एसबीआई रीयल्टी’ शुरू किया है। इस पोर्टल पर देशभर की 3,000 से ज्यादा मान्यता प्राप्त परियोजनाएं सूचीबद्ध हैं।
बैंक ने एक बयान में बताया कि उसने घर खरीदने वालों के लिए ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसबीआईरीयल्टी डॉट इन’ पोर्टल शुरू किया है। बैंक ने बताया कि इससे ग्राहकों को एसबीआई से मान्यता प्राप्त 3,000 से ज्यादा परियोजनाओं में से अपना घर चुनने में मदद मिलेगी। यह परियोजनाएं देश के 13 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों में फैली हैं।