कार की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत, चालक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025

मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटर को टक्कर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में 45 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे शंकर रोड स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास हुई। आरोपी की पहचान तुषार (24) के रूप में हुई है, जिसने एक स्कूटर को टक्कर मारी और इसके बाद वह तेज रफ्तार ‘एसयूवी’ पर से नियंत्रण खो बैठा तथा उसकी गाड़ी एक खड़ी कार से जा टकराई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूटर सवार की पहचान पश्चिम पटेल नगर निवासी गुंजन लूथरा के रूप में हुई है। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना का चश्मदीद एवं कैब चालक आशुतोष (36) की शिकायत के अनुसार, उसने अपने दोस्त की कार को एक चाय की दुकान के पास खड़ा किया था। जब वह चाय मंगवा रहा था तो उसने देखा कि पीछे से तेज रफ्तार में एक ‘एसयूवी’ गाड़ी आ रही है।

अपनी शिकायत में आशुतोष ने कहा कि गाड़ी ने पीछे से एक स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे स्कूटर चालक सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में चोटें आईं। इसके बाद ‘एसयूवी’ उसकी कार से टकराई।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची