जम्मू-कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2025

जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के राजबाग सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जथाना गांव के पास उझ नदी के किनारे वाले इलाके में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि की सूचना दी थी, जिनमें से एक भारी बैग लेकर जा रहा था। इसके बाद संयुक्त तलाशी दल ने वहां पहुंचकर सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी दल को अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन पैरों के निशान से कुछ लोगों की गतिविधियों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची