साइबर जोखिमों पर लगातार निगरानी रखें एक्सचेंजः सेबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2017

बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि वह स्टाक एक्सचेंजों सहित देश के सभी बाजार संस्थानों में प्रौद्योगिकी व प्रणालियों की ​व्यापक समीक्षा करेगा ताकि बाजार को किसी भी तरह के साइबर जोखिमों व तकनीकी ग​ड़बड़ियों से बचाया जा सके। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख अजय त्यागी ने इस बारे में आयोजित एक बैठक में एक्सचेंजों व अन्य संस्थानों से कहा कि वे दुनिया भर में साइबर जोखिमों पर करीबी निगाह रखें और जरूरी सुरक्षा उपायों पर गौर करें।

 

उल्लेखनीय है कि प्रमुख एक्सचेंज एनएसई में हाल ही में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हुई जिसके चलते इसमें कारोबार तीन घंटे से भी अधिक समय तक रोकना पड़ा। तकनीकी गड़बड़ी के बारे में एनएसई ने नियामक को सूचित किया कि आंतरिक आकलन के आधार पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं जिनमें ‘रेस्पांस टाइम’ को और कम करना शामिल है। नियामक ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘यह जोर दिया गया कि साइबर हमले सहित किसी भी तरह के तकनीकी मुद्दे की सावधानी से तुरंत सूचना सीईआरटी इन व सेबी सहित अन्य उचित एजेंसियों को दी जाए।’ बैठक के दौरान सेबी ने साइबर जोखिमों व हमलों सहित अन्य तकनीकी मामलों से जुड़ी सूचना साझा करने की महत्ता पर जोर दिया।

 

प्रमुख खबरें

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया