जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

By अभिनय आकाश | Nov 19, 2020

जम्मू। जम्मू शहर की बाहरी सीमा पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 5 बजे आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती बोलीं, भाजपा ने दुष्प्रचार के माध्यम से कांग्रेस को गुपकार गठबंधन को लेकर बचाव की मुद्रा में ला दिया

आतंकी ट्रप में छिपकर कश्मीर पास जाने की कोशिश कर रहे थे। वाहनों की जांच के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।  फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए चारों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी  थे। राजमार्ग को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है। जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दने के इरादे से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा ले जा रहे थे। मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा नगरोटा के बान टोल प्लाजा के पास आतंकियों के वाहन को रोकने के बाद शुरु हुई।

प्रमुख खबरें

समुंदर की गहराई में अब दुश्मन की खैर नहीं, नेवी में शामिल हुआ MH-60R रोमियो

राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का उद्घाटन, PM Modi ने एक्स पर लिखा, है नमन तुम्हें हे प्रखर वीर

नगर निगम चुनावों से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका! MLC प्रज्ञा सातव भाजपा में हो सकती हैं शामिल

सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी मामला, SIT ने TDB के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एस श्रीकुमार को किया गिरफ्तार