Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

By अंकित सिंह | Apr 30, 2024

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम सात माओवादी मारे गए। कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद दो महिला कैडरों सहित सात माओवादियों के शव पाए गए। यह टकराव अस्थिर नारायणपुर-कांकेर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में हुआ, जहां रिजर्व पुलिस महानिदेशालय (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने मंगलवार सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ गोलीबारी की।

 

इसे भी पढ़ें: 'सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा', राहुल गांधी बोले- ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है


एक पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया, "नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में आज सुबह से डीआरजी और एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।" अधिकारी ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।" यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद शुरू हुआ है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला