Mirzapur की माधुरी भाभी ने बिकिनी पहनकर करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- मूड बिगाड़ दिया आपने जी

By एकता | Feb 16, 2022

'मिर्ज़ापुर 2' में अपनी दिलकश अदाओं और दमदार एक्टिंग से अभिनेत्री ईशा तलवार ने सबके दिलों में आग लगा दी थी। कितने लोग अभिनेत्री की मासूमियत पर अपना दिल हार बैठे थे। पर अभिनेत्री रील लाइफ में जितनी मासूम दिखती हैं उतनी हैं नहीं और इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगा सकते हैं। इन दिनों अभिनेत्री की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका बेहद ही हॉट अवतार दिख रहा हैं।



अभिनेत्री ईशा तलवार ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फोटो एक, मूड अनेक!"। इस वीडियो में अभिनेत्री बिकिनी और डीप नैक ड्रेसेस में फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 'कविता भाभी' का बोल्ड अवतार देखकर छूट जाते हैं अच्छे-अच्छों के पसीने, आप भी देखें हॉट तस्वीरें

 


वीडियो में अभिनेत्री बेहद ही हॉट अवतार में नजर आ रही हैं और हद से ज्यादा बोल्ड पोज भी दे रही हैं। ईशा का सिज़लिंग और ग्लैमरस लुक देखकर फैंस के होश उड़े हुए हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुन्ना भैया का जलवा है"। एक अन्य ने कमेंट किया, "मूड बिगाड़ दिया आपने भाभी जी"।

 

इसे भी पढ़ें: Lock Upp की जेलर कंगना रनौत का वायरल हुआ बिकिनी लुक, आप भी देखें तस्वीरें

 


अभिनेत्री ईशा तलवार ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री कई विज्ञापनों में भी दिखाई दी हैं। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म थट्टाथिन मरयाथु के साथ की थी।

 

इसे भी पढ़ें: Valentine's Day पर यार को छोड़ डस्टबिन के साथ रोमांस करती दिखीं अदा शर्मा, वीडियो देखकर फैंस का बुरा हाल

 


ईशा तलवारने ट्यूबलाइट, कालाकांडी और आर्टिकल 15 जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेत्री साल 2020 में अमेज़न प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में माधुरी यादव की भूमिका निभाती नजर आई थी। इस सीरीज में अभिनय करके ईशा तलवार को काफी लोकप्रियता मिली।


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री